“क्यों ज्यादातर अच्छे लेवल के तैराको पर ज्यादा फोकस होता है क्यों उतनी अटेंशन यंगर तैराकों पर नहीं दी जाती, सच्चाई अगर देखे तो आने वाला भविष्य इन्ही नन्हे तैराको पर ही निर्भर है जिस लिए ये यंगर तैराक बहुत महत्वपूर्ण है और सारे कोच यह बात अच्छे से जानते है, वो चाहते है की तैराक स्विमिंग से हमेसा जुड़े रहे और एक सक्सेसफुल एथलीट बने|
हम अपने बच्चो को प्रेशर देकर किसी भी तरह की मदद बिलकुल नहीं कर सकते, मै खुद एक तैराक हूँ और मुझे पता है की प्रेशर में आने पर जो काम, जो ACHIEVEMEMT मिलने वाली भी होती है वो नहीं मिलती, और कभी कभी तो आपको पता भी नहीं होता की आप अपने बच्चे/तैराक को प्रेशर में डाल रहे है|
उदहारण के तौर पर- जब आप अपने बच्चे/तैराक उसके टाइम को IMPROVE करने के लिए जोर देते है या उसके टाइम को दुसरे अन्य तैराको से COMPARE करते है तो भले ही आपका बच्चा/तैराक आपके सामने कुछ कह ना पाए लेकिन सही मायने में वो अंदर ही अंदर परेशान रहता है डिप्रेस हो जाता है|
इसको भी जरुर पढ़े:- स्विमिंग करते वक्त गलतियों को कैसे कम करे?
इसके विपरीत कुछ ऐसे भी पेरेंट्स है जो ये बात समझते है और अपने बच्चे को इस जोन से दूर रखते है| यंगर तैराको को स्टोरी के माध्यम से या किसी महान तैराक के इंटरव्यू विडियो के जरिये काफी प्रेड़ना दी जा सकती है तो अब ये आपको तय करना है की आपको किस तरह से अपने बच्चे/तैराक को DEPRESSION से दूर रख कर सही तरीके से मोटीवेट करना है|
निचे 4 टिप्स दी जा रही है जो आपको अपने बच्चे/तैराक के लिए काफी महत्वपूर्ण है:-
TIP ONE
यंग तैराक महत्वपूर्ण है, क्युकी वो अपनी टीम के भविष्य है|
TIP TWO
मनोरजन बच्चो को किसी भी(SWIMMING) से जुड़े रखने में मदद करता है|
TIP THREE
TOP SWIMMERS भी सही से तैरना नहीं जानते थे जब वे बच्चे थे|
TIP FOUR
एलिट(ELITE) तैराक एक अच्छे रोल मॉडल होते है अपने टीम के यंग तैराको के लिए|
Swim News In Hindi:-
“अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप इसे शेयर जरुर करे और इस पोस्ट के निचे कमेंट में भी जरुर बताये”