कुछ तैराक बहुत कम उम्र से स्विमिंग करना शुरू कर देते है और ज्यादातर अपने कॉलेज तक जाते जाते काफी अलग अलग कोचों का एक्सपीरियंस भी ले चुके होते है क्युकी इतनी लम्बी अवधि में वो काफी बार अपनी स्विमिंग कोचिंग बदल चुके होते है और जिसके कारण काफी तरफ की कोच की पर्सनालिटी और उनकी एबिलिटी से रूबरू हो जाते है|
स्विमिंग को हम “Full of Life Lesson” कहते है क्युकी ये हमे हर जगह कोई न कोई लेसन पढ़ता ही है और ज्यादातर हमे अपने कोच से सिखने को मिलता है तो आज इसी टॉपिक पर हम ये आर्टिकल लिख रहे है अगर पसंद आये तो लाइक, कमेंट और शेयर जरुर करे, तो शुरू करते है:-
निचे ९ चीज़े दी गयी है जो हम अपने कोचों से सीखते है या फिर सीखना चाहिए, इनमे से कुछ तो तैराक के लिए है और कुछ उनके माता- पिता के लिए-
1-शिक्षा
इस स्पोर्ट में शुरुवात के दिनों में आपका सामना एक कोच से हुआ होगा जो काफी पेशेंस वाला रहा होगा और जो स्विमिंग की सारी जानकारी तैराक के माता-पिता को देता रहा होगा, उस तरह के कोच सबसे पहले तैराक के माता-पिता के साथ ज्यादा समय बिताकर स्विमिंग के सारी जानकारी देते है ताकि तैराक के माता-पिता को कोई डर ना रहे क्युकी मैंने कुछ पेरेंट्स को देखा है की जब तैराक एक बार स्विमिंग सिख भी जाता है तो भी चिंता के कारण बार बार पूल में अपने बच्चे को खोजते रहते है|
- अच्छी Communication स्किल्स
हम सब लोगों से कोचों से सरे level के Communication को एक्सपीरियंस किया होगा, कुछ कोच असे भी मिले होंगे जो बिलकुल DIrect होते है Direct मतलब जो आपको किसी डाउट(संका) में रखे और सीधे-सीधे सारी जानकारी एक बार में दे देते है| और इस बात को जान लीजिए की “जितने भी issues होते है तैराक, coaches और तैराक के माता पिता के बीच वो सब अच्छी Communication स्किल्स से ही दूर होते है|” संघर्ष गरीब संचार कौशल के साथ होते हैं|
- वो 1 कोच
एक कोच जो बहुत हेल्प करता है की कैसे किसी इवेंट में खुद पर कण्ट्रोल करना चाहिए और अक्सर तैराक की माताओ को स्टार्टिंग ब्लाक के पीछे पानी की बोतल लेकर खड़े रहने से मना करता है और ज्यादातर सीनियर तैराको के साथ अलग बैठता है|
4.तैराकी मज़ा है और टीम एक परिवार
चाहे वो फ्रिसबी हो, टी-शर्ट रिले हो या फिर शार्क और मिन्नोव्स का गेम हो, शुक्रवार मतलब हमारे बच्चों को अभ्यास के अंत में मजा करने के लिए 20 या 30 मिनट और ये जरुरी भी है ताकि तैराक कभी बोर न हो स्विमिंग प्रैक्टिस से|
- स्विमिंग टेकनिक(swimming technique)
स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग, रेसिंग स्ट्रेटेजी चाहे जो हो एक कोच के पास स्विमिंग के हर चीज़ का जवाब होता है और मैं आशा करता हूँ की आपके तैराक कोचों के इस चीज़ का पूरा इस्तेमाल करे और जल्दी इमप्रोवे करे|
जरुर पढ़े:-
-
ज़ोना किक ड्रिल और उसका लाभ क्या है
-
3 बेहरतीन सेट्स जो तैराको को एक बार जरुर करना चाहिए
-
स्विमिंग करने की स्पीड कैसे बढाई जा सकती है