क्या अपने कभी एक तैराक के बैग खोलने की गलती की है, तो संभावना इसकी संभावना बोहोत ज्यादा है की आपको कलोरिन के साथ मॉइस्चराइजर की एक कठोर मिश्रण वाली एक गंध आपको विचलित कर सकती है। तो चेतावनी के संकेत के बावजूद आप अगर किसी तैराक का बैग ओपन करते है तो इसकी अधिक संभावना है की ये आपको एक स्नान तौलिया के बीच छिपा हुआ मिल सकता है:-
चलिए तो देखते है की ज्यादातर कोन सी 9 चीज़े आपको एक तैराक के बैग में मिल सकती है:-
- चश्मो का झुण्ड
- इनहेलर
- सड़ा हुआ केला या आधा खाया हुआ सेब
- कैंडी के छिपाने की नयी नयी जगह
- खाली पानी की बोतल
- बॉडी लोशन
- अतिरिक्त चिल्लर
- बाल के गुच्छे बैग के अंतिम में
- पुराने ID कार्ड
- चश्मो का झुण्ड
तैराको के लिए कभी एक जोड़ी गॉगल्स पर्याप्त नहीं होते है वो तरह तरह के स्विमिंग गॉगल्स रखते है।
- इनहेलर
ये चीज़ सायद आपको उतनी न मिले जितनी संभावना चस्मो के मिलने की है ज्यादातर ये चीज़ वो तैराको यूज़ करते है जिनको कुछ क्षणों के लिए अपने फेफड़ों में कुछ मदद की जरूरत होती है।
- सड़ा हुआ केला
ये मेरा पर्सनल एक्सपीरियंस है क्युकी मै ही कई बार आधा केला खा कर अपने बैग में भूल जाता था और कुछ समय बाद जब मुझे अहसास होता था तो बैग खोलने का भी मन नै होता था, वैसे ये सब बस फैक्ट है की तैराक के बैग में आधा खाया हुआ सेब और केला अधिकतर मिल जाता है
- कैंडी छिपाने की नयी नयी जगह
एक प्रोटीन चॉकलेट बार आप अभ्यास के बाद लेना पसंद करते है। लेकिन जैसा की आपको पता ही है आपके साथी तैराक की नज़र कैंडी, चॉकलेट बार पर रहती ही है इसलिए तैराक अपने बैग में कुछ खास जगह पर कैंडी या चॉकलेट को छिपा देता है तो टाइम आने पर अपने लिए निकालता है|
- खाली पानी की बोतल
भरी या खाली लेकिन पानी की बोतल जरुरी होती है तैराको के लिए ताकि वो हाइड्रेटेड रहे लेकिन ज्यादातर तैराक घर से खली बोतल लेकर चलते है इसका एक रीज़न तो ये है की बैग का वेट थोडा कम हो जाता है और वो इस भरोसे पर होते है की स्विमिंग पूल पर जाकर वो अपने जूनियर या किसी दोस्त से कह कर पानी भरवा लेंगे।
- बॉडी लोशन
बॉडी लोशन पानी में आसानी से तैरने के लिए एक तैराक के लिए आवश्यक है। छोटी लोशन की बोतलें लगभग हमेशा तैराको की बाहरी जेब में पाया जा सकता है।
- अतिरिक्त चिल्लर
ये भी ज्यादातर तैराको के बैग में देखा जा सकता है|
- बाल
मैंने कभी लंबे बाल नहीं किये है, लेकिन फिर भी किसी तरह वे मेरे बैग तक अपनी उपस्थिति बना ही देते है।
- पुराने ID कार्ड और एक्स्ट्रा चीज़े
बहोत से तैराक अपने नेशनल के ID कार्ड और एंट्री ID कार्ड अपने किट बैग में ही रख देते है और लम्बे समय तक उसी में वह पड़ा रहता है, तैराक का बैग हर चीज़ झेलता है यह शीतकालीन तूफान, तुम्ब्लेस और स्क्रेपस को सहता है। लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह सब कुछ होल्ड कर सकता है जोकि अपके स्कूल बैग नहीं कर सकते हैं।
नीचे कमेंट करे और हमें बताओ की तुम्हरे बैग में ज्यादातर क्या चीज़ पाई जाती है!
adha kela kha k kon chorta hai!