जैसा की हम जानते है की ISF(इंटरनेशनल स्विमिंग फेडरेशन) ने polyurethane सुट्स को 2008 के बाद से उसपर प्रतिबन्ध लगा दिया है| अब लड़के सिर्फ जैमर और लडकिया सिर्फ घुटनों तक वाले सुट्स ही किसी प्रतियोगिता में पहन सकते है| अब fina से स्वीकृत सुट्स का इस्तेमाल होता है Fina 2009 से स्विमिंग सुट्स को मंजूरी देते आ रही है| और इसका एक अच्छा असर तैराकों के परफॉरमेंस पर देखने को मिला है, जैसे पानी में कम अवरोध होना, स्पीड में इम्प्रोव्मेंट, और साथ ही साथ ये सूटस काफी हलके भी होते है| हाई टेक्नोलॉजी स्विमसूट फैब्रिक्स बहुत ही एडवांस होती है, 130 से भी ज्यादा स्विमिंग क वर्ल्ड रिकॉर्ड इन्ही हाई टेक्नोलॉजी स्विमसूट की मदद से 2008 से 2009 के बीच में तोड़े गए है|
ये fina स्वीकृत सूटस क्यों पहनने चाहिए इसको समझने के लिए निचे दिए गए पॉइंट्स को अच्छी तरह समझे:-
सुट्स का दबाव
सारे टेक्निकल सुट्स स्विमिंग के बढ़िया प्रदर्शन का साथ ही साथ शरीर पर एक दबाव भी बनाते है जो की तैराकों को थोड़ा परेशान भी करता है| अमरीकी मास्टर्स तैराकी के अनुसार ये सूटस बड़ी मांसपेसियो में रक्त प्रवाह और मांसपेसियो को गर्म रखने में मदद करती है| महिलाओ में ये टेक्निकल सुट्स शरीर को सही आकार में रखता है जिससे स्विमिंग करते वक्त कम से कम पानी में रुकावट बनती है|
अमेरिकी मास्टर्स स्विमिंग की रिपोर्ट के अनुसार टेक्निकल सुट्स का सिर्फ एक ही कम होता है की वह पानी के ड्रैग को कितना कम कर सकता है|
सुट्स का कपडा
टेक सूट पॉलिएस्टर, नायलॉन, elastane, लाइक्रा और स्पैन्डेक्स के मेल से बना रहे हैं। और ये सभी फिना से निर्धारित कपड़े है| इन सूटस के आने से पहले तैराक अपनी स्पीड को बढ़ाने के लिए बहुत से अन्य चीज़ अपनाते थे जैसे शारीर पर क्रीम लगाना, लेकिन ये सुट्स के कपडे पानी को आसानी से छोड़(repel) देते है और इसी कारण पानी का ड्रैग कम हो जाता है| कार्बोन फाइबर असे सुट्स को एक अच्छी मजबूती और शक्ति देते है|
सूट की फिटिंग
प्रतियोगी सूट या टेक्निकल सूटस USA स्विमिंग के अनुसार ये सभी टेक्निकल सूटस शरीर को कॉम्प्रेस/दबाने के लिए होते है और शरीर जितना टाइट रहेगा उतनी ही आसानी से पानी को कटते हुए आगे की और बढ़ेगा| इसके विपरीत अगर सूट ढीला होगा तो वो टेक्निकल सूट के बिलकुल विपरीत काम करेगा यानि वो पानी के ड्रैग/रुकावट को और बढ़ा देगा, इसलिए टेक्निकल सूटस को आम सूटस से ऊपर रखा गया है|
ऐसे हाई टेक्नोलॉजी स्विमसूट बनाने वाली वर्ल्ड की कुछ टॉप कंपनी:-
- speedo(Fastskin 3, LZR racer, etc)
- arena(Powerskin R-EVO, powerskin ST, etc )
- TYR(AP12,tracer, etc)
- Nike(LiftSuit, etc)
- Adidas(Hydrofoil,JetConcet, etc)
- Diana(Submarine, etc)
ऐसा देखा गया है की ऐसे टेक्निकल सूटस स्पीड को 3-7% तक बढ़ा देते है| और ड्रैग को 4% तक कम कर देते है|