अगर आप बिलकुल नए है स्विमिंग पूल में तो सबसे पहले स्विमिंग की साही बेसिक टेक्निक्स को समझना जरूरी हो जाता है एक बार बेसिक टेक्निक्स को समझने के बाद आपक स्विमिंग पूल में ज्यादा रिलैक्स महसूस करेंगे, ये आर्टिकल स्विमिंग के वो सरे बेसिक टेक्निक्स को जानने में आपको मदत करेगा |
- पानी क साथ बैलेंस बनाना
- फ्लोट (Float) कैसे करे
- किक करने का सही तरीका
- पानी में स्टैंडिंग
- ग्लाइडिंग का सही तरीका
पानी के साथ बैलेंस और फ्लोटिंग :-
इसको सिखने से पहले हमे पानी का डर अपने मन से निकल देना चाहिए और स्विमिंग पूल में कुछ दिन तक सिर्फ पानी में इधर उधर चलने से इस डर को निकला जा सकता है| बैलेंस बनाने क लिए आपको २–३ दिन लगातार किकबोर्ड पर अभ्याश करना पड़ेगा , सुरु में तो आपको दिक्कत होगी लेकिन धीरे धीरे आपका बैलेंस बन जायेगा तो किक बोर्ड का एक और फायदा है बैलेंस क साथ साथ ये आपको स्ट्रीमलाइन पोजीशन रहने में भी हेल्प करेगा |
कुछ सामान्य बाते :-
- किक बोर्ड पर ज्यादा प्रेशर से न पकड़े|
- किक करते वक्त पैरो को रिलैक्स रखे और पानी से 5-8cm निचे चलाये|
- किक बोर्ड को उसकी लम्बाई के आधे या आधे से थोडा ज्यादा वाले हिस्से से पकड़े|
किक :-
आपको सही किक करना आ गया तो आप स्विमिंग जल्दी सीख लेंगे, किक करने का मतलब ये बिलकुल नहीं होता है की आप पानी क सरफेस पर कितनी जोर से किक मरते है या फिर कितना पानी उछलता है, क्युकी अक्शर ये देखने को मिलता है की जो नए अभ्यर्थी होते है वो अपने पैर तो पानी से 8-10cm तक निकल कर पानी पर पटकते है जो की बिलकुल गलत है ऐसा करने पर सिर्फ आपका शारीर थकेगा और सायद ही आप आगे की ओर स्विमिंग कर पाए|
किक करने का सही तरीका :-
- जैसा की उपर मैंने पहले ही बताया है की किक पानी सरफेस से लगभग 5-8cm निचे चलाने का अभ्याश करना चाहिए|
- पैर क तलुए को टाइट करके बहार की और पॉइंट करना चाहिए ताकि पीछे की और प्रेशर बने और शारीर को आगे बढ़ने में मदद मिले|
- इसका अभ्यास 2min तक करे और इसको एक दिन में 3-5 बार तक करे|
पानी में ग्लाइडिंग(gliding)
ग्लाइडिंग से ही स्विमिंग करते वक्त शारीर आगे की ओर मूव होता है, ओर इसको सही से जानने के बाद स्विमिंग में धीरे धीरे स्पीड का इम्प्रूवमेंट कराया जाता है | ग्लाइडिंग में इम्प्रूवमेंट लाने के लिए आपको पहले उपर दिए गये सरे पॉइंट्स पर अच्छी पकड़ बनानी पड़ेगी उसके बाद ही आपको ग्लाइडिंग को सही तरीके से यूज़ करने में आसनी होगी |
कुछ जरुरी पॉइंट्स :-
- स्विमिंग करते वक्त शारीर को जितना हो सके उतना सीधा रखने से ग्लाइडिंग अची तरह से होती है |
- स्विमिंग करते वक्त आपकी नजर पूल की काली पट्टी पर होनी चाहिए ना की आगे की ओर|
आपको जो आर्टिकल या स्विमिंग technique हिंदी में पढनी हो आप डायरेक्ट कमेंट में लिख सकते है|
Wow Superr!! looks absolutely amazing.. beautiful pictures too.. thanks for sharing..
Swimming kitane din mey shikang
Pani ke andar jane ke bad pani me lete kaise
H!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!
Muthe fast kick marni nahi ali. .
Free style step by step in hindi
swiming karte waqt mujhe float nahi hota hei me niche chala jata hu
Swimming karte vakt meri kick nhi hoti
Swimming me mai top hona chahta hu pls tips dijiye
Swimming karte time beginners ko sans lene me bot problem hoti h Pani nose me Chala jata h or jab swimming karne ka bolte h tab legs Pani me chalate hi nahi h