अपने सायद कभी उनको देखा होगा क्युकी वो बहुत रेयर तैराक है “The Side Breathing Butterflyer” ये रेयर क्यों है?? क्युकी साइड में ब्रीथ लेना वो भी बटरफ्लाई जैसे इवेंट में कोई नार्मल बात नहीं होती है लेकिन जो तैराक इसे अपने हैबिट में डाल लेते है उनके लिए फिर साइड में ब्रीथ लेना ही हमेसा के लिए पक्का हो जाता है|
निचे 7 चीज़े ऐसी है जो Side Breathing Butterflyer समझ सकते है:-
1)गले का लचीलापन
एक Side Breathing Butterflyer होने के नाते आपके गले के मंशपेसियो में काफी अधिक लचीलापन आ जाता है सीधे सीधे बोले तो एक OWL जैसे आपकी गर्दन मुड़ने लगेगी|
2)अपने बगल वाले कम्पटीशन को आसानी से देख लेना
साइड में ब्रीथ लेने से एक फायदा ये होता है की आप अपने बगल वाले कम्पटीशन को आसानी से देख सकते है बगल ही वाले नहीं बल्कि एक तरफ के सभी कम्पटीशन को देखा जा सकता है| और ये आपको एक एडवांटेज भी देता है और ये तो सच है की अगर आप आगे चल रहे है तो बगल वाले को देख कर अपनी स्पीड का मजा लेने में अलग ही मजा है|
3) गले का दर्द
ज्यादा लिमिट में अगर कोई भी काम किया जाये तो वो नुकशान भी करता है और अगर आप butterflyer है तबतो थोडा ज्यादा ही नुकशान करेगा अगर आप एक लिमिट से ज्यादा फ्लाई करते है तो और अगर आप बटरफ्लाई के साथ साथ एक Side Breathing Butterflyer भी है और आप ज्यादातर बटरफ्लाई ही करते है तो आपके गले में दर्द होना आम बात हो जाएगी और ये दर्द परमानेंट भी हो सकती है|
4) एक साइड की गले की मंशपेसी ज्यादा स्ट्रोंग हो जाती है
आमतौर पर Side Breathing Butterflyer एक ही साइड ब्रीथ लेते है और जिसके परिणाम स्वरुप गले की एक तरफ की मंशपेसी ज्यादा स्ट्रोंग हो जाती है|
5) दोबारा नार्मल ब्रीथिंग लेना नामुमकिन सा हो जाता है
अगर आप Side Breathing Butterflyer बन चुके है तो आप फिर दोबारा सामने सर उठा कर ब्रीथ नहीं ले पायंगे और अगर आप कोशिश भी करेंगे तो आप ठीक से अपनी स्पीड नहीं बना पाएंगे या तो आप दोनों तरफ की ब्रीथिंग technique को मिक्स कर देंगे|
6) पानी के लहर से बार बार दिक्कत होना
Side Breathing Butterflyer को सबसे परेशान पानी में बनने वाली लहर करती है जब वो बटरफ्लाई करते है, बटरफ्लाई करते वक्त पानी और लेन से पानी एक छोटी लहर बन जाती है जो साइड में ब्रीथ लेते वक्त काफी परेशानी पैदा करती है|
7) जब लोग आपसे सवाल करते है “साइड में ब्रीथ क्यों लेते हो ?”
ये सवाल तो आम बात है एक Side Breathing Butterflyer के लिए और हमेसा वो एक ही उत्तर देता है की मुझे यही पसंद है इसलिए में साइड में ब्रीथ लेता हूँ|