Macedonian के तैराक Marko Blazevski का नाम United Macedonian Diaspora’s “40 Under 40” लिस्ट में शामिल हो चूका है,
Marko Blazevski 2 बार Olympian रह चुके है(2012 और 2016) जिन्होंने 200IM में 26th रैंक हासिल की थी, Blazevski Skopke, Macedonia के रहने वाले है और अपनी ट्रेनिंग इन्होने California के Monterey Bay Swim Club में और North Carolina के NCAA Division II Wingate University में ली है और हाली में इन्होने SwimMAC Elite में भी ट्रेनिंग की है|
Marko Blazevski एक छोटे देश में बड़े हुए और एक मिडिल क्लास फॅमिली में इनका जन्म हुआ, हम सब जानते है की केवल हार्ड वर्क और Dedication ही हमको हमारे लक्ष्य तक पहुचने में मदद करता है और इसके अलावा और कोई रास्ता नहीं होता ऐसा Marko Blazevski ने United Macedonian Diaspora में कहा, अपनी बात को आगे बढाते हुए उन्होंने कहा की “हमारे जैसे इस दुनिया में बहुत कम है, इसलिए जब हमको कोई सम्मान मिलता है तब हम गर्व से अपने छाती को तान कर प्राउड फील करते है और इस बात से खुश होते है की हम पुरे वर्ल्ड को दिखा पा रहे है की हम Macedonians भी सरे महान काम कर सकते है, मैं अपनी आने वाली पीढ़ी के लिए यही कहूँगा की अपने आप पर भरोषा रखो और जो काम पसंद है उसमे जीजान से काम करो, और सुबह उठते ही अपने लक्ष्य के लिए काम करना शुरू कर दो, तुम सफल बन जाओगे|
Marko Blazevski इस बार RIO OLYMPICS 2016 में लगभग नहीं जाने वाले थे लेकिन फिर Macedonian Olympic Committee ने FINA के ‘A’ cuts को ना देख कर ‘B’ cuts को देखा और Marko Blazevski को RIO OLYMPICS 2016 के लिए चुन लिया और RIO OLYMPICS 2016 के सेरेमनी के 26 दिन पहले तक ये कोई डिसिशन नहीं आया था|
The United Macedonia एक तेज़ी से बढती हुई non-governmental organization है जो Macedonians और Macedonian communities को पुरे विश्व में प्रमोट करती है उनकी जरूरतों के अधर पर और 40 under 40 में उन Macedonians का नाम डालती है जिन्होंने अपना योगदान अपने फील्ड में दिया हो|
कुछ और खास:-