You are working on Staging1

WORLD CHAMPIONSHIP मेडलिस्ट MCEVOY के दो सबसे पसंदीदा वर्कआउट सेट

Braden Keith
by Braden Keith 0

March 01st, 2017 Hindi

वर्कआउट सेट के पहले हम थोड़ी बात Cameron McEvoy  के बारे में जान लेते है- 18 साल की उम्र में OLYMPIC टीम में जगह बनाकर McEvoy ने 2014 Commonwealth Games में 50 मीटर फ्रीस्टाइल, 100 मीटर फ्रीस्टाइल और 200 मीटर फ्रीस्टाइल स्विमिंग में सिल्वर मैडल जितने में सफल रहे और इसके बाद ही 2014 Pan Pacific Championships में 100 मीटर फ्रीस्टाइल में McEvoy ने गोल्ड मैडल जीत लिया और 2015 World Championships.में 100 मीटर फ्रीस्टाइल में सिल्वर मेडलिस्ट रहे|

और जल्द ही 21 साल के उम्र में McEvoy ने  Australian Short Course Championships में 200 मीटर फ्रीस्टाइल में 1:40.80 का टाइम करके गोल्ड मैडल के साथ  Ian Thorpe का 15 साल का पुराना नेशनल रिकॉर्ड को तोड़ दिया और Brent Hayden के Commonwealth के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली|

McEvoy अपने कोच Richard Scarce के साथ Bond Swimming Club में प्रक्टिस करते थे और उन्होंने SWIMSWAM को अपने दो खास वर्कआउट सेट्स बताये है जो निचे आप देख सकते है|

1)Swim: 50 मीटर पूल में 2700 मीटर

निचे दिए गये वर्कआउट का तीन सेट्स:

  • 2 x 100 ह्रदय गति 170 – 180 के बीच में (हम इसे अधिकतम ह्रदय गति से 30 कम कहते है) 1:40
  • 6 x 50 मीटर फ्री 400 मीटर फ्रीस्टाइल वाली गति से – 60sec हर एक का
  • 1 x 100 कोशिश करे की अगले सेट में इस सेट्स से अच्छा टाइम – 2:00 मिनट
  • 4 x 50 200 फ्रीस्टाइल वाली गति से – 60sec
  • 100 ईजी स्विम

2)Kick: 25 मीटर पूल में 1600 मीटर

निचे दिए गये वर्कआउट का 4 सेट:-

  • 2 x 100 अपने बेस्ट टाइम पर + 10
  • 1 x 100 अपने बेस्ट टाइम पर + 5
  • 1 x 100 पूरी स्पीड से

इनको भी जरुर पढ़े:-

0
Leave a Reply

Subscribe
Notify of

0 Comments
newest
oldest most voted
Inline Feedbacks
View all comments

About Braden Keith

Braden Keith

Braden Keith is the Editor-in-Chief and a co-founder/co-owner of SwimSwam.com. He first got his feet wet by building The Swimmers' Circle beginning in January 2010, and now comes to SwimSwam to use that experience and help build a new leader in the sport of swimming. Aside from his life on the InterWet, …

Read More »